Guru Jambheshwar Mandir Lodipur Dham | गुरु जंभेश्वर मंदिर लोदीपुर धाम

 Guru Jambheshwar Mandir Lodipur Dham | गुरु जंभेश्वर मंदिर लोदीपुर धाम 

गुरु जंभेश्वर मंदिर लोदीपुर धाम : Lodhipur Dham


  गुरु जंभेश्वर मंदिर लोदीपुर धाम : उत्तर प्रदेश में स्थित बिश्नोई समाज का सबसे बड़ा मंदिर व अष्ट धाम में से एक लोदीपुर धाम है।

लोदीपुर धाम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद‌ जिले में स्थित है। लोदीपुर, मुरादाबाद से लगभग 5 कि.मी. दूर मुरादाबाद-दिल्ली रेलवे लाईन पर है। गुरु जाम्भोजी भ्रमण के समय लोदीपुर पहुंचे थे। यहां गुरु जांभोजी अपने अनुयायियों में वृक्ष-प्रेम की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से खेजड़ी का एक वृक्ष लगाया था, जो आज भी यहां मौजूद है। इसी खेजड़ी के समीप गुरु जांभोजी का सुंदर मंदिर बना हुआ है।

 लोदीपुर धाम में प्रति वर्ष चैत्र की अमावस्या को विशाल मेला लगता है। इस मेले में शहर के अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों से भी हजारों श्रद्धालु गुरु जांभोजी के दर्शन करने आते हैं। 



इन्हें भी पढ़ें : 

Lodipur Dham : Guru Jambheshwar 

अष्ठ / अष्ट धाम




0/Post a Comment/Comments